जिला स्तरीय स्थाई समिति का गठन, मुहम्मद नईम विशेष सदस्य मनोनीत
बदायूँ जनमत । मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय स्थायी समिति का गठन किया गया । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में आकाशवाणी के जिला संवाददाता मुहम्मद नईम को विशेष सदस्य मनोनीत किया गया । इसके आलावा राजीव कुमार, वासुदेव शास्त्री, बालकृष्ण एवं संजय कुमार चतुर्वेदी को नामित सदस्य चुना गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पदेन सदस्य व सहायक निदेशक सुचना संयोजक सदस्य के रूप में जिला स्तरीय स्थायी समिति में शामिल रहेंगे । इस दौरान जिलाअधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन और पत्रकारों में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित हो सके और प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए ऐसी समिति का गठन होना अति आवश्यक है । इसलिए शासन के निर्देश पर समिति का गठन किया गया है ।
टिप्पणियाँ