रोडवेज और स्कूटी भिड़ंत में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
बदायूँ जनमत । विगत 4 मई की शाम शहर के लालपुल के निकट हुई रोडवेज बस और स्कूटी के बीच भिडंत में घायल युवक ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । इससे परिजनों में हाहाकार मच उठा तो वहीं शहर के लोगों में रोष व्याप्त है ।
बता दें कि विगत 4 मई की देर शाम को शहर के लालपुल के निकट सिकोहाबाद डिपो की एक रोडवेज बस (UP 14 DT 8489) ने शहर के मोहल्ला खंडसारी निवासी आदिल कुरैशी की स्कूटी (UP 32 DE 9529) को सामने से टक्कर मार दी थी । जिसके चलते आदिल कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया था । जानकारी के अनुसार दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान आज आदिल ने दम तोड़ दिया । आदिल की मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया ।
बता दें कि विगत 4 मई की देर शाम को शहर के लालपुल के निकट सिकोहाबाद डिपो की एक रोडवेज बस (UP 14 DT 8489) ने शहर के मोहल्ला खंडसारी निवासी आदिल कुरैशी की स्कूटी (UP 32 DE 9529) को सामने से टक्कर मार दी थी । जिसके चलते आदिल कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया था । जानकारी के अनुसार दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान आज आदिल ने दम तोड़ दिया । आदिल की मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया ।
हादसे के दौरान घायल अवस्था में पड़ा आदिल - फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ