बदायूँ : डालय 100 ने चोरी हुए केंटर ट्रक को केवल 30 मिनट में बरामद किया
बदायूँ जनमत । आज दिनांक शनिवार को जनपद यू0पी0-100 की पीआरवी-1323 को इवेंट नं0 1416 समय 4:48 पर प्राप्त हुई, जिसमे कॉलर ललित शर्मा ने बताया कि उसका केंटर ट्रक नं0 NL 01 N 5124 दहगवां चौराहे से अभी-अभी चोरी हुआ है । इस सूचना पर पीआरवी-1323 ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए नजदीकी पीआरवी-1321 थाना सहसवान और पीआरवी-1271 थाना सहसवान को सूचना दी । साथ ही कंट्रोल रूम तथा थाना जरीफनगर पुलिस को सूचना देते हुए कॉलर द्वारा बताए गए रास्ते पर चोरी हुई गाड़ी का तत्काल पीछा किया गया । चोरी हुई गाड़ी को पीआरवी-1321 और पीआरवी-1271 की सहायता से सहसवान-बिसौली मार्ग पर पकड़ लिया गया लेकिन चोर ट्रक से कूदकर फरार हो गए । चोरी हुई गाड़ी बरामद होने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । चोरी हुई गाड़ी को पकड़ने मे पीआरवी 1321 और पीआरवी-1271 का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
पीआरवी-1323 की पुलिस टीम-
1. कमांडर का0385 विनय कान्त
2. सब कमांडर का0 375 सोहनवीर सिंह
3. का0 चालक महेंद्र सिंह
पीआरवी-1323 की पुलिस टीम-
1. कमांडर का0385 विनय कान्त
2. सब कमांडर का0 375 सोहनवीर सिंह
3. का0 चालक महेंद्र सिंह
टिप्पणियाँ