बदायूँ : डालय 100 ने चोरी हुए केंटर ट्रक को केवल 30 मिनट में बरामद किया

बदायूँ जनमत । आज दिनांक शनिवार को जनपद यू0पी0-100 की पीआरवी-1323 को इवेंट नं0 1416 समय 4:48 पर प्राप्त हुई, जिसमे कॉलर ललित शर्मा ने बताया कि उसका केंटर ट्रक नं0 NL 01 N 5124 दहगवां चौराहे से अभी-अभी चोरी हुआ है । इस सूचना पर पीआरवी-1323 ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए नजदीकी पीआरवी-1321 थाना सहसवान और पीआरवी-1271 थाना सहसवान को सूचना दी । साथ ही कंट्रोल रूम तथा थाना जरीफनगर पुलिस को सूचना देते हुए कॉलर द्वारा बताए गए रास्ते पर चोरी हुई गाड़ी का तत्काल पीछा किया गया । चोरी हुई गाड़ी को पीआरवी-1321 और पीआरवी-1271 की सहायता से सहसवान-बिसौली मार्ग पर पकड़ लिया गया लेकिन चोर ट्रक से कूदकर फरार हो गए । चोरी हुई गाड़ी बरामद होने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । चोरी हुई गाड़ी को पकड़ने मे पीआरवी 1321 और पीआरवी-1271 का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

पीआरवी-1323 की पुलिस टीम-
1.  कमांडर का0385 विनय कान्त
2.  सब कमांडर का0 375 सोहनवीर सिंह
3.  का0 चालक महेंद्र सिंह


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग