ककराला : हज़रत शाह शुजाअत अली मियाँ का 63 वाँ उर्स कुल की रस्म के बाद समाप्त
बदायूँ जनमत । देश दुनिया में विख्यात हजरत शाह शुजाअत अली मियां का दो रोजा 63 वां उर्स का गुरुवार को कुल शरीफ के बाद शानो-शौकत से समापन हो गया। उर्स में देश विदेश से जायरीन और अकीदतमंद पहुंचे। हजरत शाह सकलैन मियां हुजूर ने कुल की रस्म अदा की। जायरीनों ने गुल और चादरपोशी कर मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआएं कीं।
नमाजे फजर कुरानख्वानी और फातिहा की गई। जौहर की नमाज के बाद हजरत शाह सकलैन मियां हुजूर ने ज्यारत शरीफ से जुलूसे परिचम कुसाई का आगाज किया । जो कस्बे के हुसैन गली से होते हुए दरगाह शाह सुजआत अली मियां रहमतुल्लाह अलैह पर समाप्त हुआ । असर की नमाज के बाद फातिहा पेश की। इशा की नमाज के बाद मुशायरा और तकरीरी प्रोग्राम हुआ। जिसमें पूरे मुल्क से उलेमा और शायरों ने शिरकत की। उर्स में सुबह कुरान ख्वानी के बाद ही गुल और चादरपोशी करने का दौर शुरू हुआ। जायरीनों और अकीदतमंदों ने दरगाह पर खुद की सलामती और मुल्क कौम के लिए दुआएं मांगी ।
नमाजे फजर कुरानख्वानी और फातिहा की गई। जौहर की नमाज के बाद हजरत शाह सकलैन मियां हुजूर ने ज्यारत शरीफ से जुलूसे परिचम कुसाई का आगाज किया । जो कस्बे के हुसैन गली से होते हुए दरगाह शाह सुजआत अली मियां रहमतुल्लाह अलैह पर समाप्त हुआ । असर की नमाज के बाद फातिहा पेश की। इशा की नमाज के बाद मुशायरा और तकरीरी प्रोग्राम हुआ। जिसमें पूरे मुल्क से उलेमा और शायरों ने शिरकत की। उर्स में सुबह कुरान ख्वानी के बाद ही गुल और चादरपोशी करने का दौर शुरू हुआ। जायरीनों और अकीदतमंदों ने दरगाह पर खुद की सलामती और मुल्क कौम के लिए दुआएं मांगी ।
कुल के दौरान दुआ कराते हुए हज़रत सकलैन मियाँ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ