बाल श्रम के विरोध में सहयोग करने पर बदायूँ के सभासदों को श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद ने किया सम्मानित
लखनऊ जनमत । आज अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा बदायूँ नगर क्षेत्र में बाल श्रम के विरोध में सहयोग करने पर नगर पालिका परिषद बदायूँ के सभासदों को सम्मानित किया गया । इसी क्रम में वार्ड नं 17 ऊपर पारा की सभासद अख्तरी बेगम को लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान मे सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र श्रम एंव सेवायोजन एंव बदायूँ प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा प्रदान किया गया । वहीं उनके कार्य एवं सहयोग की सराहना की गयी । उनकी अनुपस्थिति में प्रशस्तिपत्र उनके पुत्र युवा नेता अली अल्वी द्वारा ग्रहण किया गया ।
इस अवसर पर राजीव रायजादा सभासद, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी के प्रतिनिधि व सभासद अनवर खाँ, विजेन्दर कुमार यादव श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मेहरबान अली आदि लोग उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर राजीव रायजादा सभासद, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी के प्रतिनिधि व सभासद अनवर खाँ, विजेन्दर कुमार यादव श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मेहरबान अली आदि लोग उपस्थित रहे ।
सभासदों को प्रशस्तिपत्र देते हुए मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ