बार काउंसिल की नव निर्वाचित अध्यक्षा दरवेश यादव की हत्या की निंदा, सीएम योगी से माँगा इस्तीफा
बदायूँ जनमत । जनमंच द्वारा उ.प्र. बार काउंसिल की नव निर्वाचित अध्यक्षा दरवेश यादव की हत्या की निंदा कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । जनमंच के प्रवक्ता अजित सिंह यादव ने कहा है कि इस हत्या ने साबित कर दिया है कि प्रदेश की संघ - भाजपा की योगी सरकार में महिलाओं, बच्चियों और आम नागरिकों का जीवन सुरक्षित नहीं है । संघ-भाजपा राज में अपराधियों बलात्कारियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे दिनदहाड़े खुलेआम हत्याओं और बलात्कार को अंजाम दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि संघ से जुड़े हिंंदुओं के स्वम्भू ठेकेदार संगठन बलात्कार और हत्या की घटनाओं पर साम्प्रदायिक तनाव फैलाकर दंगे का माहौल बना रहे हैं जैसा कि अलीगढ़ के टप्पल की घटना में दिखा । दूसरी ओर अगर आरोपी हिन्दू हैं तो उन बलात्कारियों और हत्यारों के समर्थन में संघ-भाजपा के लोग उतर रहे हैं । जम्मू के कठुआ में नाबालिक बच्ची की हत्या और सामूहिक बलात्कार के दोषियों के समर्थन में संघ -भाजपा ने केवल इसलिए तिरंगा यात्रा निकाली चूंकि आरोपी हिन्दू थे और उसमें सरकार के दो मंत्री तक शामिल रहे । उन्नाव में बलात्कार के आरोप में भाजपा विधायक जेल में बंद है। बलात्कार की शिकार युवती के पिता की हत्या करा दी गई । सरकार ने विधायक को बचाने की भरपूर कोशिश की । चुनाव जीतने पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज जेल में जाकर बलात्कार के आरोपी विधायक से मिले । योगी सरकार ने साक्षी महाराज के ऊपर से बलात्कार का मुकदमा हटा दिया और उन्हें सजा से बचा लिया । ऐसी अनेकों घटनाएं हैं जहां संघ -भाजपा और उनकी सरकार ने हत्यारों, बलात्कारियों को बचाने का प्रयास किया है । गोरक्षा के नाम पर खुलेआम गुंडागर्दी और दंगाई माहौल बनाया जा रहा है ।
इन घटनाओं से जाहिर है कि संघ-भाजपा की सरकार प्रदेश में कानून का राज कायम करने में विफल रही है । प्रदेश में जंगल राज चल रहा है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है । जन मंच योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग करता है और इस हत्या की घटना की हाई कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक जांच कराने की मांग करता है।
इन घटनाओं से जाहिर है कि संघ-भाजपा की सरकार प्रदेश में कानून का राज कायम करने में विफल रही है । प्रदेश में जंगल राज चल रहा है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है । जन मंच योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग करता है और इस हत्या की घटना की हाई कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक जांच कराने की मांग करता है।
मृतका दरवेश यादव का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ