बदायूँ में बड़ा क्राइम का ग्राफ : अधेड़ महिला की गला दबाकर हत्या, जेवरात लूट ले गए बदमाश

बदायूँ जनमत । लूटपाट के इरादे से घर में सो रही अधेड़ महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारे महिला के नाक कान से जेवर उतार लें गए। मृतका के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या की वारदात से ग्रामीण दहशत में है ।
वारदात उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बसोमा की है। गांव निवासी 70 वर्षीय रामकली के पति की 45 साल पूर्व मौत हो चुकी है। महिला के कोई संतान नहीं थी। इसलिए वह गांव के घरों में कामकाज कर अपना जीवन यापन कर रही थी ।
ग्रामीणों का कहना है, उन्हें बुधवार देर शाम कामकाज निपटा कर लोगों ने घर जाता देखा था। गुरुवार सुबह वह जिन घरों में काम काज के लिए जाती। वहां नहीं तो वे लोग महिला के घर गए। जहां महिला का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। महिला के गले पर निशान थे। महिला की मौत की खबर आग की तरह गांव में फैल गई। घर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है ।

ग्रामीणों ने महिला की गला दबाकर हत्या के कयास लगाए है। इधर महिला के नाक कान से गायब जेवर से लूटपाट के इरादे से महिला की हत्या होने की आशंका पुलिस जता रही है। हत्या की वारदात से गांव में हड़कंप मचा हुआ है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग