प्रियंका गांधी चुनार के गेस्ट हाउस में अंधेरे में धरने पर बैठीं, बिजली-पानी की व्यवस्था नहीं

जनमत एक्सप्रेस । सोनभद्र हत्याकांड को लेकर राजनीति गर्म हो चली है और अब इस मामले में कांग्रेस के दावे के मुताबिक प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने की खबर आ रही है । दरअसल कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी सोनभद्र में पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही थीं और इस दौरान उन्हें रोका गया है । रोके जाने के बाद वो कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई हैं ।

क्या है मामला...?

सोनभद्र में घोरावल थाना क्षेत्र के उधा गांव में ग्राम प्रधान यज्ञदत्त ने एक आईएएस अधिकारी से खरीदी गई 90 बीघा जमीन पर कब्जे के लिए बड़ी संख्या में अपने साथियों के साथ पहुंचकर जमीन जोतने की कोशिश की । विरोध करने पर उसकी तरफ के लोगों ने स्थानीय ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं । इस वारदात में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी । एक घायल ने बाद में दम तोड़ दिया, 18 अन्य जख्मी हो गए ।
प्रशासनिक अधिकारी गुरुवार शाम लगभग पांच बजे मृतकों के शव लेकर उभ्भा गांव पहुंचे. शवों को देखते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. शवों को दफ़नाने के स्थान को लेकर प्रशासन एवं ग्रामीणों में विवाद की स्थिति पैदा हो गई । गांव वालों की मांग थी कि जहां गोली चली है, शवों को उसी ज़मीन में दफ़नाया जाए जबकि प्रशासन का कहना था कि परम्परागत स्थान पर ही दफ़नाया जाएगा । अंतत: देर रात मामले में गतिरोध समाप्त हो गया और अधिकारियों ने ग्रामीणों को उनकी जिद छोड़ने के लिए मना लिया ।
गेस्ट हाउस पर धरने पर बैठीं हुईं प्रियंका गाँधी : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग