दिन दहाड़े हुई दो लूटों से थर्राया सहसवान, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल
सहसवान जनमत । भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से नगर के मुहल्ला रुस्तम टोला निवासी किसान खालिद पुत्र नौशे अली केसीसी के (1,85000) एक लाख पिच्च्यासी हजार निकालकर बिक्की पर सवार होकर अपने घर जा रहा था । वहीं दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर रुपयों भरा उसका थैला लूट लिया और फरार हो गए । दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से नागरिकों में दहशत व्याप्त है । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों को तलाश कर रही है ।
दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बक्सर खालसा की है ।खेत पर अपने परिजनों को खाना देने जा रही विवाहिता से एक बाइक सवार बदमाश ने कानों से सोने के कुंडल लूटकर फरार हो गया । पीड़ित महिला ने बाइक सवार लुटेरे को खींच लिया । जिस पर बदमाश ने खुदको घिरता देख महिला की पिटाई कर दी ।
दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बक्सर खालसा की है ।खेत पर अपने परिजनों को खाना देने जा रही विवाहिता से एक बाइक सवार बदमाश ने कानों से सोने के कुंडल लूटकर फरार हो गया । पीड़ित महिला ने बाइक सवार लुटेरे को खींच लिया । जिस पर बदमाश ने खुदको घिरता देख महिला की पिटाई कर दी ।
टिप्पणियाँ