बाढ़ का कहर : अहमद नगर बछौरा का अस्तित्व बचाने की जद्दोजहद, सड़क बचाने में जुटा तहसील प्रशासन

बदायूँ जनमत । जनपद में इन दिनों बाढ़ का कहर बड़ता जा रहा है । सहसवान और उसहैत क्षेत्र के दर्जनों गाँव बाढ़ के कहर का शिकार होते जा रहे हैं । ऐसे में तहसील दातागंज के उसहैत क्षेत्र का गाँव अहमद नगर बछौरा का अस्तित्व ही मिटने की कगार पर आ चुका है । हालाँकि इसको बचाने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा नियुक्त किए लेखपाल भरपूर जद्दोजहद कर रहे हैं ।
लेखपाल मैकूलाल ने बताया कि अहमद नगर बछौरा गाँव की सड़क जो गाँव को उसहैत से जोड़ती है वह गंगा के कटान का शिकार हो चुकी है । कुछ फुट ही सड़क शेष बची है । अगर सड़क कटती है तो गाँव से लिंक तो टूट ही जायेगा, साथ ही समस्त गाँव गंगा की आगोश में समा जायेगा । इतना ही नहीं गाँव के आसपास मौजूद सैकड़ों बीघा जमीन भी गंगा के कटान का शिकार हो जायेगी । इससे कई परिवारों को फसल और खेती का भारी नुकसान होगा ।
उधर तहसील प्रशासन द्वारा गाँव में तैनात किये गए लेखपाल सड़क को बचाने का भरकस प्रयास कर रहे हैं फिर भी गाँव के अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं । लेखपालों द्वारा गाँव को बचाने के लिए कट रही सड़क के किनारे पेड़ कटवाकर ड़लवाए गए हैं ।
गाँव बछौरा में तैनात लेखपाल व सड़क किनारे ड़लवाए गए पेड़ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग