अधेड़ को सांड़ ने उठा उठाकर पटका, मौके पर ही मौत
बदायूँ जनमत । उघेती थाना क्षेत्र के गांव हमुंपुर के 50 वर्षीय वृद्ध को सांड ने उठा उठा कर पटका जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी ।
उघेती थाना क्षेत्र के गांव हमूपुर भूड़ निवासी मृतक राम सिंह (50) पुत्र राम लाल यादव मंगलवार की सुबह तकरीबन चार बजे हर रोज अपने खेत पर शौंच करने व फसल को बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं को मारने हर रोज सुबह को जाया करता था । मंगलवार की सुबह जब वो अपने खेत पर गया तो एक सांड ने राम सिंह को उठा उठा कर जमीन पर कई बार पटका, जब राम सिंह के चीखने चिल्लाने की आवाज गांव तक पहुंची तो ग्रामीणों के साथ राम सिंह के परिजन भी मौके पर पहुंच गए । बताया जाता है कि राम सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस । जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक राम सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।
संवाददाता विकास आर्य
उघेती थाना क्षेत्र के गांव हमूपुर भूड़ निवासी मृतक राम सिंह (50) पुत्र राम लाल यादव मंगलवार की सुबह तकरीबन चार बजे हर रोज अपने खेत पर शौंच करने व फसल को बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं को मारने हर रोज सुबह को जाया करता था । मंगलवार की सुबह जब वो अपने खेत पर गया तो एक सांड ने राम सिंह को उठा उठा कर जमीन पर कई बार पटका, जब राम सिंह के चीखने चिल्लाने की आवाज गांव तक पहुंची तो ग्रामीणों के साथ राम सिंह के परिजन भी मौके पर पहुंच गए । बताया जाता है कि राम सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस । जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक राम सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।
संवाददाता विकास आर्य
टिप्पणियाँ