बिसौली पुलिस का गुडवर्क : फर्जी कागज़ात सहित चोरी की तीन कारें बरामद, तीन शातिर गिरफ्तार
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 18.09.2019 को थाना बिसौली पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ईदगाह रोड पर बने गंवादेवी मंदिर के पास से 03 नफर अभि0गण 1. सावेज पुत्र शराफत खां नि0 मोहल्ला पठानटोला कस्बा व थाना बिसौली, 2. शफीक अहमद पुत्र अली अहमद नि0 मोहल्ला शीशमहल कस्बा व थाना बिसौली, 3. अफसर पुत्र इब्राहीम नि0 मो0 जाटी गेट थाना चन्दौसी जनपद सम्भल को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से तीन चोरी की कार (ऑल्टो, ईको व सैन्ट्रो), दो फर्जी आर0सी0 व दो फर्जी वाहन बीमा प्रपत्र बरामद किये गये । बरामद कारों के इंजन नं0 व चैसिस नं0 फर्जी आर0सी0 व बीमा से भिन्न-भिन्न पाये गये । पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताया गया कि दिनांक 11.09.2019 को थाना गुन्नौर जनपद सम्भल पुलिस द्वारा हमारे गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर 52 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी थी । जिसमें हमारा गैंग लीडर सलमान पुत्र शराफत नि0 रिवाडा थाना गुन्नौर जनपद सम्भल भी जेल जा चुका है ।
विवरण बरामदगी–
1. एक ऑल्टो कार नं0 UP16S 2915 (इंजन नं0- E8DN1126169, चैसिस नं0- MA3EYD81500714520), 2. एक सैंट्रो कार नं0 UP16N 4087 (इंजन नं0- G4HG6M960869, चैसिस नं0- MALAA51HR M971107), 3. एक ईको कार नं0 UP16AB 6782 ( इंजन नं0- G12BN510932, चैसिस नं0- MA32ERLF158046), 4. 02 फर्जी आर0सी0, 5. 02 फर्जी वाहन बीमा प्रपत्र ।
घटना की जानकारी देते हुए सीओ बिसौली : जनमत एक्सप्रेस । |
विवरण बरामदगी–
1. एक ऑल्टो कार नं0 UP16S 2915 (इंजन नं0- E8DN1126169, चैसिस नं0- MA3EYD81500714520), 2. एक सैंट्रो कार नं0 UP16N 4087 (इंजन नं0- G4HG6M960869, चैसिस नं0- MALAA51HR M971107), 3. एक ईको कार नं0 UP16AB 6782 ( इंजन नं0- G12BN510932, चैसिस नं0- MA32ERLF158046), 4. 02 फर्जी आर0सी0, 5. 02 फर्जी वाहन बीमा प्रपत्र ।
टिप्पणियाँ