उर्से कादरी में आए जायरीन की मौत, नहीं हो सकी शिनाख़्त
बदायूँ जनमत । उर्से क़ादरी में आये एक व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई । शहीदे बगदाद फाउंडेशन की एम्बुलेंस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी । जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी । अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है शव जिला अस्पताल मोर्चरी मे रखा हुआ है ।
पिछले दो दिन से व्यक्ति की पहचान नही हो सकी है। लेकिन अब मृतक के दफन की जिम्मेदारी मोहल्ला फरशोरी टोला निवासी हाजी गफ्फार खान ने ले ली है। हाजी गफ्फार ने बताया कि दफन का सारा इंतजाम उनकी ओर से कर दिया जाए। पहले कोशिश यह की जा रही है कि मृतक की शिनाख्त हो जाए जिससे उनके परिजनो को सूचना दी जा सके। शिनाख्त नही होने पर मृतक को काजी हौज के कब्रिस्तान मे दफन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ