बदायूं : खेड़ा नवादा चौराहे पर नाले के ऊपर बनी दुकानें जेसीबी से गिराई

बदायूँ जनमत । आज बुधवार को शहर के खेड़ा नवादा स्थित सागर ताल किनारे अवैध रूप से बनीं दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया । आरोप है कि यहाँ बरसों से नाला था कुछ अतिक्रमणकारियों ने मिली भगत से नाले को बंद कर उसके ऊपर दुकानों का निर्माण करा लिया था । जिसके बाद चौकी के पास जब पानी ना निकला तो सड़क पर जलभराव हो गया । जिससे आसपास के दुकानदार भी परेशान हुए और प्राथमिक स्कूल और आने जाने वाले राहगीर उस जलभराव में अक्सर गिरा करते थे । कुछ लोगों के चोटें भी आई लेकिन, समस्या जस की तस बनी रही । जिसके बाद वहां के व्यापारियों ने जलभराव को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया था । जिसके बाद नगर पालिका ने सड़क के बीच पुलिया बनवा कर पानी की निकासी की व्यवस्था की लेकिन, उस व्यवस्था में सागर ताल की ओर जाने वाला नाला आड़े आने लगा । क्योंकि दुकानों के नीचे नाले को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था । जिसकी वजह से वहां पर जलभराव की समस्या थी । इस समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन जेसीबी लेकर पहुंची और दुकानों को ध्वस्त कर नाले को साफ कराया गया । इस मौके पर चेयरमैन दीपमाला गोयल, एडीएम प्रशासन, कोतवाल ओंमकार सिंह और पुलिस फोर्स तैनात रहा ।

जिला संवाददाता विकास आर्य
बदायूं के नवादा पर नाले के ऊपर बनी अवैध दुकानों को डहाती हुई जेसीबी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग