सफलता : वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड, 14 दो-पहिया वाहन समेत एक अभियुक्त गिरफ्तार

बदायूँ जनमत । बीती रात्रि में प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम व थानाध्यक्ष कादरचौक विशाल प्रताप चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त विजय उर्फ बृजेश पुत्र वीरवल निवासी धनूपुरा थाना कादरचौक को गिरफ्तार किया गया । अभि0 विजय की निशांदेही पर चोरी की 12 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटर (टीवीएस ज्यूपिटर) व 01 मोटर साइकिल का फ्रेम, चेसिस व इंजन बरामद किया गया । बरामद इंजन व चैसिस के सम्बन्ध मे अभियुक्त ने बताया कि श्रावण माह मे कांवङ के दौरान हम चारों ने मिलकर यह मोटर साइकिल चोरी की थी जिसका अन्य सामान काटकर बेच दिया था इंजन तथा चैसिस नहीं बेच पाये थे जो बरामद कर लिया है। उक्त सम्बन्ध में थाना  स्थानीय पर मु0अ0सं0 177/19 धारा 379/411 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है । अभियुक्त विजय के तीनो साथी भागने मे सफल हुए । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि वे वाहन चोरी कर उन्हे काटकर या अन्य तरीके से बेच देते है । जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते है ।

फरार अभियुक्तगण का विवरण-
1. रोशन पुत्र रामनिवास, 02.आनन्द पुत्र रामप्रसाद नि0गण धनूपुरा थाना कादरचौक तथा 03. कालिया पुत्र बाबू निवासी अली नगला थाना अलापुर ।

बरामदगी विवरण– 12 अदद मोटरसाइकिल विभिन्न मार्का, 01 स्कूटर (टीवीएस ज्यूपिटर) व 01 मोटर साइकिल का फ्रेम चेसिस व इंजन वरामद
1. पैशन प्रो काला रंग चैसिस नं0 MBLJA12A6DGF14536 इंजन नं0 JA12ABDGF18288
2.UP25AQ6485 स्पलेण्डर NXG चैसिस MBLHA12EMC9B02572 इंजन नं0 HA12EFC9B00912 (2012 मॉडल)
3. HF डीलक्स रंग लाल काला चैसिस नं0 MBLHA11AZF9M00118 इंजन नं0 HA11AAERF9M00168
4. सुपर स्पिलैण्डर प्लस काला रंग चैसिस नं0 MB2HA106GHR93292 इंजन नं0 HA10ERGHR86891
5. सुपर स्पिलैण्डर लाल रंग (मॉडल 2009) चैसिस नं0 MBLJA05EE89M1006 इंजन नं0 JA05EA89M0986
6. UP24K4736 पैशन प्रो नीली चैसिंस नं0 MBLHA10ER9G H22898 इंजन नं0 HA10ED9GHL1958
7. UP24S 0201 पेशन प्रो काला रंग चैसिस नं0 MBLHA10AWDHA14657 इंजन नं0 HA10ENDHA85945
8. मोसां0 रंग लाल नीला चैसिग नं0 DDFBF26830 इंजन नं0 DDMBFB94183
9. बजाज डिस्कवर रंग काला नीला DL 75AS6501 चैसिंस MD2DSZZNFC22119 इंजन नं0 DSGBNF01655
10. डिस्कवर काला रंग चैसिस नं0 MD20SJZZZTP48401 इंजन नं0 JZUBTM74047
11. हीरो स्पिलेण्डर रंग काला चैसिस नं0 MBHA10AMEHF74035 इंजन HA10EJEHF56395
12. TVS-JUPITI सिलेटी रंग चैसिस नं0 BJ4BF2016751
13. हीरो स्पलेण्डर रंग काला चैसिस नं0 MBLHA10BFFHJ65101 इंजन नं0 HA10EHB9K11911
14. एक अदद कटी हुई मोटरसाईकिल का फ्रेम व इंजन जिसका नं0 HA11ENO4B19192 व एक अदद चैसिस जिसका नं0 खुर्द बुर्द है ।
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

       

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग