अवैध पनीर निर्माण व मिल्क क्रीम की फैक्ट्री समेत दो गिरफ्तार, 400 किग्रा क्रीम व 250 किग्रा पनीर बरामद
बदायूँ जनमत । बीती रात्रि मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेदप्रकाश सिंह मय टीम की सूचना पर थाना मूसाझाग पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा फैक्ट्री पनीर निर्माण व मिल्क क्रीम ग्राम मौसमपुर पर दबिश दी गयी तो फैक्ट्री मालिक महबूब पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम मौसमपुर थाना मूसाझाग मौके पर नही मिला ।
फैक्ट्री मे 400 किग्रा मिल्क क्रीम व 05 क्रेट पनीर वजन लगभग 250 किग्रा व 06 भट्टिया मौके पर मौजूद मिले । फैक्ट्री पर कार्यरत कर्मचारी इलियास, भूरे से फैक्ट्री चलाने के कागजात तलब किये गये तो कागजात नही दिखा पाये । फैक्ट्री अवैध रूप से चलते हुये पायी गयी । फैक्ट्री पर कार्यरत कर्मचारी 1. इलियास पुत्र शब्बीर 2. भूरे पुत्र फसीउद्दीन निवासीगण ग्राम मौसमपुर थाना मूसाझाग को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से माल का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अलग से लिया गया तथा शेष माल मौके पर नष्ट किया गया । मौके से माल पिकअप मे बाहर जा रहा था । पिकअप नं0 UP-24T4764 के कागजात तलब किये नही पाये गये । पिकअप को मौके पर सीज किया गया । खाद्य सुरक्षा अधिकारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
फैक्ट्री मे 400 किग्रा मिल्क क्रीम व 05 क्रेट पनीर वजन लगभग 250 किग्रा व 06 भट्टिया मौके पर मौजूद मिले । फैक्ट्री पर कार्यरत कर्मचारी इलियास, भूरे से फैक्ट्री चलाने के कागजात तलब किये गये तो कागजात नही दिखा पाये । फैक्ट्री अवैध रूप से चलते हुये पायी गयी । फैक्ट्री पर कार्यरत कर्मचारी 1. इलियास पुत्र शब्बीर 2. भूरे पुत्र फसीउद्दीन निवासीगण ग्राम मौसमपुर थाना मूसाझाग को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से माल का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अलग से लिया गया तथा शेष माल मौके पर नष्ट किया गया । मौके से माल पिकअप मे बाहर जा रहा था । पिकअप नं0 UP-24T4764 के कागजात तलब किये नही पाये गये । पिकअप को मौके पर सीज किया गया । खाद्य सुरक्षा अधिकारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
थाना मूसाझाग पुलिस की गिरफ्त में आरोपी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ