जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर भांडुप में सुन्नी दावते इस्लामी ने मरीजों को बांटे फल और राशन
मुंबई जनमत । ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के मुबारक मौके पर सुन्नी दावते इस्लामी की भांडुप यूनिट ने हॉस्पीटल में मरीजों को फलों की किट वितरण की । सुन्नी दावते इस्लामी की भांडुप यूनिट की जानिब से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर यह काम हर साल होता है ।
मदरसा फैज़ाने तालिब सुन्नी दावते इस्लामी ट्रस्ट के वैनर तले अमीरे सुन्नी दावते इस्लामी की सरपरस्ती में सरकारी हॉस्पीटल में मरीजों को फल वितरण किये गए । इसी के साथ गरीव बेसहारा 55 परिवारों को राशन भी बाँटा गया । बाद नमाज़े जोहर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें दरूदो सलाम के नजराने पेश किये गए । वहीं सरकारे दो आलम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के मुए मुबारक (बाल शरीफ) का दीदार कराया गया ।
इस मौके पर भांडुप के निगरा मोईनुद्दीन सिद्दीकी बरकाती के अलावा सुन्नी दावते इस्लामी के तमाम मुबालिग मौजूद रहे ।
मदरसा फैज़ाने तालिब सुन्नी दावते इस्लामी ट्रस्ट के वैनर तले अमीरे सुन्नी दावते इस्लामी की सरपरस्ती में सरकारी हॉस्पीटल में मरीजों को फल वितरण किये गए । इसी के साथ गरीव बेसहारा 55 परिवारों को राशन भी बाँटा गया । बाद नमाज़े जोहर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें दरूदो सलाम के नजराने पेश किये गए । वहीं सरकारे दो आलम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के मुए मुबारक (बाल शरीफ) का दीदार कराया गया ।
इस मौके पर भांडुप के निगरा मोईनुद्दीन सिद्दीकी बरकाती के अलावा सुन्नी दावते इस्लामी के तमाम मुबालिग मौजूद रहे ।
मुंबई के भांडुप की सुन्नी दावते इस्लामी की यूनिट : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ