बदायूँ जनमत । बीती रात्रि में थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा गश्त के दौरान बक्सैना पुल के पास सैंजनी रोड से दो व्यक्तियों 1. पूरन, 2. बसन्त पुत्रगण बनवारी लाल निवासी गाँँव सैंजनी थाना मूसाझाग को गिरफ्तार किया गया । उनके कब्जे से 01 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 नाजायज तमंचा देशी 12 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा की गयी गहन पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम अपने एक तीसरे साथी के साथ मिलकर ग्राम सैंजनी के जंगल में देशी तमंचा बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं तथा तमंचे बनाने के बाद आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेच देते हैं । निशांदेही पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी जहां मौके से भारी मात्रा में अवैध रूप से बने-अधबने शस्त्र व शस्त्र बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद हुए तथा पुलिस टीम को आता देखकर गिरफ्तार अभि0गण का तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं ।
|
पुलिस हिरासत में अभियुक्तगण : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ