उन्नाव रेप कांड : पीड़िता की मौत पर लोकभवन के समने धरने पर बैठे अखिलेश तो बदायूं में भी भड़के सपाई

बदायूँ जनमत । उन्नाव कांड की पीडिता की मृत्यु होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकभवन के सामने धरने पर बैठने के मौके पर आज सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व विधायक आशीष यादव, पूर्व बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य व सपा नेता फखरे अहमद शोबी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया तथा दोषियों के खिलाफ अतिशीघ्र कडी से कडी कार्यवाही करने की मांग की ।
इस मौके पर सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव व पूर्व विधायक आशीष यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है तथा चारों तरफ अराजकता का माहौल है उन्नाव कांड के पीडिता के परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है देश व प्रदेश में बलात्कार, लूट जैसे जघन्य अपराध कर अपराधी शासन व प्रशासन की लापरवाही के कारण खुलेआम घूम रहें है । समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव के निर्देश पर आज हम सभी कार्यकर्ता इस धरने के माध्यम से पीडित परिवार को न्याय दिलाने की तथा दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग करते है ।
पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य तथा फखरे अहमद शोबी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों में अपराध अपनी चरम सीमा पर है। अपराधियों के खिलाफ कडी कार्यवाही ने होने के कारण दिन प्रतिदिन प्रदेश में बलात्कार जैसे जघन्य अपराध आम हो गये है। आज इस मौके पर हम सभी समाजवादी साथी यह मांग करते है कि अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जायें।
धरने में उन्नाव कांड की पीडिता के मृत्यु पर सपा नेता व कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण किया व दिव्गंत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है ।
धरने में धर्मेन्द्र यादव ने प्रतिनिधि अवधेश यादव, विपिन यादव, सुरेश पाल सिंह चैहान, हिमांशु यादव, अशोक यादव, ओमवीर सिंह यादव, बलवीर सिंह यादव, फरहत अली, गुलफाम सिंह, सलीम अहमद, नवाव सिंह यादव, वीरेन्द्र जाटव, रवीन्द्र शाक्य, विमल सागर, महेन्द्र प्रताप, विमल शंखधार, सुभाष यादव, स्वाले चैधरी, भावेश यादव, भानु प्रकाश भानु, सगीर अहमद, अर्जुन सिह यादव, अहमद परवेज, जहांगीर खां, तनवीर हसन खां, रनवीर सिंह, साजिद अली, जमीर खां, मधु सक्सेना, संतोष कश्यप, शंशाक यादव, विश्राम सिंह, संजीव यादव, सोमेन्द्र यादव, ब्रहमपाल सिंह, प्रेमवती यादव,  आमिर सुल्तानी, वी0पी0 सिंह, मोहित पटेल, अतुल पटेल, अवधेश यादव, आशीष सिंह, विपिन यादव, अनिल आनन्द, प्रभात अग्रवाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।
डीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए सपाई : जनमत एक्सप्रेस न्यूज : 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग