डीएम और एसएसपी ने मशरूम के फार्मो का मुआयना किया
बदायूँ जनमत । थाना बिनावर क्षेत्र के गांव कोहनी जाफराबाद में आज डीएम कुमार प्रशान्त और वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी व जिला उद्यान विभाग मोहनलाल ने मशरुम के फार्मो का मुआयना किया । उन्होंने किसानों की समस्याओं को भी सुना, साथ ही विज्ञान तकनीकी से खेती करने और फसल की अधिक पैदावारी के उपाय भी बताए ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान पुत्तू लाल शाक्य, महीपाल शाक्य, उमेश चन्द्र शर्मा, पुत्तू लाल कोटेदार, भानू, राजकुमार, सिनोंद शर्मा सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
बिनावर से शिबेन्द्र यादव की रिपोर्ट
इस मौके पर ग्राम प्रधान पुत्तू लाल शाक्य, महीपाल शाक्य, उमेश चन्द्र शर्मा, पुत्तू लाल कोटेदार, भानू, राजकुमार, सिनोंद शर्मा सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
बिनावर से शिबेन्द्र यादव की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ