हारिस हत्या कांड : परिजनों ने पुलिस पर लगया लापरवाही का आरोप, 5 दिनों से हिरासत में था आरोपी
बदायूँ जनमत । कस्बा सैदपुर में विगत 16 फरवरी से लापता हुए छात्र की लाश सात दिन बाद बरामद तो हो गई । लेकिन विचलित परिवारजनों के मन में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है । मृतक हारिस की माँ अपने प्यारे बेटे की मय्यत पर विलाप करते हुए कह उसी कि जब पाँच दिन से आरोपी पुलिस हिरासत में था उसके बाबजूद पुलिस हमको गुमराह कर मामले को दबाने में क्यों लगी रही । भले ही हारिस का शव मिलने के बाद आनन फानन में वजीरगंज पुलिस ने मृतक के मौसेरे भाई (हत्या का आरोपी) शाकिर सलमानी को जेल भेज दिया लेकिन कई सवाल ऐसे हैं जिनसे स्थानीय पुलिस शक के घेरे में देखी जा सकती है । हारिस के गायब होने के अगले ही दिन आरोपी को वजीरगंज पुलिस की हिरासत में दिया गया था तो, हत्या की बजह पुलिस सात में क्यों जान पाई ? वो भी तब जब हारिस का शव बरामद हुआ ।
बता दें कस्बा सैदपुर के मोहल्ला रजा नगर निवासी दिलशाद सलमानी की दस माह पहले मौत हो चुकी है । उनकी पत्नी नयाव जहां अपने तीन बेटी व चार बेटो के साथ रहती है । एक बेटी की शादी हो चुकी है, दो बेटे मुंबई मे काम करते है नायवजहाँ दो बेटे व दो बेटियो के साथ रहती है । सोलह फरवरी को छोटे बेटे मोहम्मद शान उर्फ़ हारिस सलमानी को बुखार आया था, शाम 5 बजे के करीब हारिस अपने बड़े भाई अकरम के साथ डॉक्टर से दवा लेकर घर वापस आया था । उसके बाद वह अपनी बहन गुलफशा को बताकर गया कि शाकिर भाई के साथ जा रहा हूं जो उसका मौसेरे भाई था । देर शाम तक हारिस घर नहीं लौटा तो माँ को चिंता हुई उसने रिश्तेदारों से जानकारी ली लेकिन हारिस का कोई पता नहीं मिला । सोमवार को थाना पुलिस को हारिस के गुमसुदा होने की सूचना दी गई, उधर शाकिर भी लापता था इसीलिए परिवार के लोगो को शाकिर पर शक हुआ तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया । सातवें दिन की रात दो बजे पुलिस ने हारिस का शव थाना क्षेत्र के गाव सिसईया को जाने वाले मार्ग की पुलिया के नीचे से बरामद कर उसके शव को बरामद किया । लेकिन सभी के जहन में एक ही सवाल है आखिर पुलिस पांच दिनों से आरोपित को क्यों बचाती रही ? इधर बेटे की मौत के कारण विधवा माँ का रो रोकर बुरा हाल है और उनकी जुवा पर बस यही सवाल है कि पुलिस इसे गमभीरता से लेती तो शायद उनके बेटे की जान बच जाती ।
पुलिया के नीचे पड़ा हारिस का शव (शम्स नूरी की रिपोर्ट) : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313 |
टिप्पणियाँ
And getting it set up is as easy as 1, 2, 3!
Follow the steps below to make money...
STEP 1. Tell the system which affiliate products you intend to promote
STEP 2. Add push button traffic (this LITERALLY takes 2 minutes)
STEP 3. See how the system grow your list and sell your affiliate products on it's own!
Are you ready to start making money???
Your MONEY MAKING affiliate solution is RIGHT HERE