बदायूं में कानून व्यवस्था ध्वस्त : बाइक सवार बदमाशों ने नईम राजा के पिता को गोली मारी, मौत
बदायूँ जनमत । बीती रात करीब 9 बजे शहर के मोहल्ला खंडसारी में एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया जिससे जिलेभर की कानून व्यवस्था की पोल खुल गई । कुछ बाइक सवारों ने एक शख्स को गोली मार दी, गोली सर में लगने से पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई ।
शहर के मोहल्ला खांडसारी में रहने वाले कासिम एक किराने की दुकान चलाते थे । कासिम के दो बेटों की पहले ही हत्या हो चुकी है । माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते कासिम की हत्या की गई है ।
बताते चलें की कासिम नईम और फहीम के पिता थे । जिनकी हत्या करीब 9 महीने पहले हुई थी । दोनों बेटे हिस्ट्रीशीटर थे । एक बेटा नईम उर्फ राजा शहर में शातिर अपराधी के रूप में माना जाता था । मीट मार्केट में सभी दुकानदारों से हफ्ता वसूली करता था । आरोप था कि वर्ष 2015 में कई मार्केट में तगड़े हफ्ता वसूली करने लगा था तभी कुछ लोगों ने घेर कर उस पर गोलियां बरसा दी थी । जबकि फहीम की गला रेत कर क़ुबूलपुरा में हत्या कर दी गई थी और अब कासिम की हत्या के बाद खांडसारी मोहल्ले में एक बार फिर दहशत का माहौल है ।
इस वारदात के बाद शहर की पुलिस भी कटघरे में खड़ी होती नजर आ रही है । क्योंकि मोहल्ला खंड सारी के पास 6 सड़का पर हर समय पुलिस मौजूद रहती है । उसके बावजूद भी शहर में इस तरह की वारदात को अंजाम दे दिया जाता है ।
वारदात के बाद एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने अपना बयान जारी कर कहा कि हत्यारों की तलाश में टीमें लगा दी गई है । हत्यारे चाहे कोई भी हो, उन्हें जल्द ही खोज कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
(बदायूं से साहिबे आलम की रिपोर्ट)
शहर के मोहल्ला खांडसारी में रहने वाले कासिम एक किराने की दुकान चलाते थे । कासिम के दो बेटों की पहले ही हत्या हो चुकी है । माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते कासिम की हत्या की गई है ।
बताते चलें की कासिम नईम और फहीम के पिता थे । जिनकी हत्या करीब 9 महीने पहले हुई थी । दोनों बेटे हिस्ट्रीशीटर थे । एक बेटा नईम उर्फ राजा शहर में शातिर अपराधी के रूप में माना जाता था । मीट मार्केट में सभी दुकानदारों से हफ्ता वसूली करता था । आरोप था कि वर्ष 2015 में कई मार्केट में तगड़े हफ्ता वसूली करने लगा था तभी कुछ लोगों ने घेर कर उस पर गोलियां बरसा दी थी । जबकि फहीम की गला रेत कर क़ुबूलपुरा में हत्या कर दी गई थी और अब कासिम की हत्या के बाद खांडसारी मोहल्ले में एक बार फिर दहशत का माहौल है ।
इस वारदात के बाद शहर की पुलिस भी कटघरे में खड़ी होती नजर आ रही है । क्योंकि मोहल्ला खंड सारी के पास 6 सड़का पर हर समय पुलिस मौजूद रहती है । उसके बावजूद भी शहर में इस तरह की वारदात को अंजाम दे दिया जाता है ।
वारदात के बाद एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने अपना बयान जारी कर कहा कि हत्यारों की तलाश में टीमें लगा दी गई है । हत्यारे चाहे कोई भी हो, उन्हें जल्द ही खोज कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
(बदायूं से साहिबे आलम की रिपोर्ट)
टिप्पणियाँ
(And actually, it is not related to genetics or some hard exercise and EVERYTHING to do with "HOW" they eat.)
P.S, What I said is "HOW", not "WHAT"...
CLICK this link to discover if this quick test can help you discover your real weight loss possibilities