ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में रैली निकाल कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया
सहसवान जनमत । क्षेत्र के ग्राम बसौलिया में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में रैली निकालकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया । इस मौके पर मॉडल विलेज कोऑर्डिनेटर अजमल हुसैन ने मदरसा अहसनुल बरकात के छात्र एवं छात्राओं को साथ लेकर जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया ।
रैली में गांव के नवयुवक भी शामिल रहे । रैली के माध्यम से पूरे गांव में जगह-जगह लोगों से मुलाकात करके उनको शिक्षा का महत्व समझाया । साथ ही लोगों से अपील भी की गई कि वह हर हाल में अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने भेजें । बच्चों के अभिभावकों से जोर देकर कहा गया कि वह अपने बच्चों को शिक्षित करें और देश को आगे बढ़ाएं ।
इस मौके पर हाफिज अब्दुल माजिद, आरिफ सलमानी, राहत अली, अमानत रसूल, फुरकान, अब्दुल कादिर, कफील रजा, अमीर अहमद, राहत अली, शादाब आदि लोग मौजूद रहे ।
रैली में गांव के नवयुवक भी शामिल रहे । रैली के माध्यम से पूरे गांव में जगह-जगह लोगों से मुलाकात करके उनको शिक्षा का महत्व समझाया । साथ ही लोगों से अपील भी की गई कि वह हर हाल में अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने भेजें । बच्चों के अभिभावकों से जोर देकर कहा गया कि वह अपने बच्चों को शिक्षित करें और देश को आगे बढ़ाएं ।
इस मौके पर हाफिज अब्दुल माजिद, आरिफ सलमानी, राहत अली, अमानत रसूल, फुरकान, अब्दुल कादिर, कफील रजा, अमीर अहमद, राहत अली, शादाब आदि लोग मौजूद रहे ।
शिक्षा के प्रति जागरूक रैली निकालते हुए छात्र छात्राएँ : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313 |
टिप्पणियाँ
And making profit with it is as simple as 1 . 2 . 3!
Here is how it works...
STEP 1. Input into the system what affiliate products the system will advertise
STEP 2. Add some push button traffic (this ONLY takes 2 minutes)
STEP 3. Watch the system explode your list and sell your affiliate products all for you!
Do you want to start making money???
Check it out here