फिट इंडिया एवं युवा शक्ति करण कार्यशाला का आयोजन
बदायूँ जनमत । आज शनिवार को बिनावर के समाज कल्याण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में फिट इंडिया एवं युवा शक्ति करण कार्यशाला का आयोजन किया गया । आयोजन का शुभारंभ बिनावर सब इंस्पेक्टर अजय शर्मा के द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम में दीपक, बिवेक, अमन, रिया पाल, मानसी पाल, सुमन पाल व अनुराग ने प्रतिभाग किया । नेहरू युवा केंद्र के रविंद्र ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे । संचालन सरवर खान ने किया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर जसवीर पाल, रूपेंद्र सिंह, दयाशंकर बीडीसी सदस्य आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
(बदायूं से शिवेंद्र यादव की रिपोर्ट)
कार्यक्रम में दीपक, बिवेक, अमन, रिया पाल, मानसी पाल, सुमन पाल व अनुराग ने प्रतिभाग किया । नेहरू युवा केंद्र के रविंद्र ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे । संचालन सरवर खान ने किया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर जसवीर पाल, रूपेंद्र सिंह, दयाशंकर बीडीसी सदस्य आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
(बदायूं से शिवेंद्र यादव की रिपोर्ट)
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313 |
टिप्पणियाँ
Wesley was in the army-and soon after leaving-he revealed hidden, "SELF MIND CONTROL" secrets that the CIA and others used to obtain anything they want.
As it turns out, these are the same secrets many celebrities (notably those who "come out of nowhere") and top business people used to become rich and successful.
You probably know how you only use 10% of your brain.
Really, that's because the majority of your BRAINPOWER is UNTAPPED.
Perhaps that expression has even occurred IN YOUR own brain... as it did in my good friend Wesley Virgin's brain 7 years ago, while riding an unlicensed, beat-up garbage bucket of a car without a driver's license and in his pocket.
"I'm very fed up with living paycheck to paycheck! When will I get my big break?"
You've been a part of those those thoughts, right?
Your success story is going to happen. All you have to do is in YOURSELF.
UNLOCK YOUR SECRET BRAINPOWER