पत्रकार पर हमला प्रकरण : उसहैत के शराब कारोबारियों के खिलाफ आईरा ने डीएम एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत में आबकारी विभाग द्वारा मानकों के खिलाफ आवंटित की गई अंग्रेजी शराब की दुकान चलाने वालों द्वारा पत्रकार पर हमला और लूट करने के प्रकरण में अॉल इण्डिया रिपोर्टरस एसोसिएशन ने डीएम और एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है । इससे पहले दो दिन पूर्व एसोसिएशन ने उसहैत थाना पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन, दो दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया । जिसको लेकर आज आईरा ने डीएम और एसएसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है ।
आरोप है कि इसके बाद थाना पुलिस मामले का पटाक्षेप करने में जुट गई । मामला संज्ञान में आने पर अॉल इण्डिया रिपोर्टरस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दबंंग शराब कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । जिसके चलतेे दो दिन पूर्व एसोसिएशन ने उसहैत थाना पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन, दो दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया ।
बता दें कि कस्बा उसहैत के मैन रोड सार्ववजनिक कब्रिस्तान और शिव मंदिर के पास स्थित अंग्रेजी शराब और देशी शराब की दुकान पर विगत सोमवार 9 मार्च को मुल्य से अधिक रूपयों पर शराब बेची जा रही थी । इसकी सूचना पर कस्बे का पत्रकार अजय गुप्ता शराब की दुकान के निकट पहुंचा, पत्रकार ने अवैध रूप से बिकती हुई शराब का फोटो लेना चाहा इसी पर शराब बेच रहे कस्बा उसहैत निवासी सुबोध गुप्ता, यतेंद्र गुप्ता उर्फ गाँधी, राजू गुप्ता, मनोज पुत्रगण रामवेद गुप्ता आदि लोगों ने पत्रकार के साथ मारपीट शुरू कर दी । वहीं पत्रकार का मोबाइल भी लूट लिया । सूचना पर थाना उसहैत पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल पत्रकार को थाने ले आई । तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मारपीट करने वालो में से एक को थाने लाकर बैठा दिया ।
![]() |
डीएम कुमार प्रशांत को ज्ञापन सौंपते हुए : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
आरोप है कि इसके बाद थाना पुलिस मामले का पटाक्षेप करने में जुट गई । मामला संज्ञान में आने पर अॉल इण्डिया रिपोर्टरस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दबंंग शराब कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । जिसके चलतेे दो दिन पूर्व एसोसिएशन ने उसहैत थाना पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन, दो दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया ।
अॉल इण्डिया रिपोर्टरस एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अबरार अहमद ने बताया कि डीएम और एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है । साथ ही दबंगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया है ।
ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के जिला प्रभारी एस शाहिद अली, फरीद इदरीसी, अजीत शंखधार, राजीव पाल, नरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, छवीले चौहान, देवेश मिश्रा, अकरम मलिक, राम प्रजापति, पुष्पेंद्र मिश्रा, गौरव सक्सेना, मुहम्मद शकील, जीशान अंसारी, देवेश शंखधार, दानिश नियाजी, रीतेश चौहान, सुभाष सिंह, असद अहमद, सोमवीर, साबिर, मोनू शर्मा, रिंकू, अहमद हसन, फरहत अंसारी, अशोक यादव, ब्रजेन्द्र भारद्वाज, आकील, दिनेश आदि पत्रकार मौजूद रहे ।
![]() |
एसएसपी को ज्ञापन सौंपने जाते हुए आईरा के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313 |
टिप्पणियाँ
(And by the way, it is not related to genetics or some secret diet and really, EVERYTHING to do with "how" they eat.)
BTW, What I said is "HOW", not "WHAT"...
Click on this link to reveal if this short quiz can help you release your true weight loss possibility