कोरोना वायरस यूपी में भी महामारी घोषित / जनमत एक्सप्रेस
लखनऊ जनमत । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मीटिंग में कोरोना वायरस को लेकर लिया गया अहम फैसला । यूपी ने भी कोरोना को माहामारी घोषित किया । बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा तक के सभी स्कूल - कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे । जिन कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं वहाँ परीक्षाएं नही होंगी रद्द लेकिन, जहाँ परीक्षा शुरू नहीं हुई है वहाँ आगे टाली जायेगी ।
टिप्पणियाँ