चौथा दिन: सुविधा मुहैया कराने में असमर्थ नगर पंचायत उसहैत, विक्रेताओं की सूची नहीं की सार्वजनिक
बदायूँ जनमत । कोरोना वायरस के चलते हुए 21 दिन के लॉकडाउन का आज चौथा दिन है मगर, उसहैत नगरवासियों को सुविधा मुहैया कराने में नगर पंचायत उसहैत आज भी असमर्थ है । एसडीएम दातागंज की लताड़ के बाद आज चौथे दिन सब्जी, फल और परचून विक्रेताओं के आनन फानन में पास जारी किए गए । पास जारी करते समय भी नगर पंचायत प्रशासन ने पक्षपात करने में कोई कसर बाकी न रखी । शायद यही वजह है कि नगरवासियों के बार बार मांगने पर भी विक्रेताओं की सूची को सार्वजनिक नहीं किया गया ।
चर्चा है कि कल शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी ने सभासदों के सहयोग से विक्रेताओं के पास जारी करने को सूची बनाई थी । उन्होंने ऐसा करने से पहले चेयरपर्सन से सलाह नहीं ली । बस यही बात नाक का सवाल बन गई और उस सूची को निरस्त कर दिया गया ।
उधर शनिवार को उसहैत में लॉकडाउन का जायजा लेने दातागंज एसडीएम कुँवर बहादुर सिंह पहुंचे । उन्होंने देखा कि लॉकडाउन के तीन दिन बीत जाने के बावजूद नगर पंचायत ने विक्रेताओं के पास जारी नहीं किये हैं । जिससे घरों में बंद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस बात पर एसडीएम श्री सिंह ने नाराजगी जताई और तत्काल पास जारी करने को कहा । आरोप है कि वहाँ मौजूद चेयरपर्सन पति ने ईओ की सूची को दरकिनार करते हुए कुछ ही लोगों के पास जारी करा दिए । जिन्होंने आज मनमाने तरीके से सामान की बिक्री की । काफी लोगों को सब्जी, दूध आदि सामान नहीं मिल सका और विक्रेताओं का सामान खत्म हो गया ।
उधर कुछ लोगों ने ईओ, चेयरपर्सन पति व नगर पंचायत के कंप्यूटर अॉपरेटर से विक्रेताओं की सूची मांगी तथा उसे सार्वजनिक करने की मांग की । जिससे विक्रेताओं से फोन पर संपर्क कर सामान खरीदा जा सके । परन्तु नगर पंचायत प्रशासन ने विक्रेताओं की सूची सार्वजनिक नहीं की, मुसीबत की इस घड़ी में नगर पंचायत प्रशासन के इस रवैये के खिलाफ उसहैत वासियों में रोष व्याप्त है ।
टिप्पणियाँ