महाराणा प्रताप पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले थानाध्यक्ष के खिलाफ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मिला शिष्टमंडल
बदायूँ जनमत । क्षत्रिय महासभा का एक शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह से मिला । उन्हेंं थानाध्यक्ष सिविल लाइन द्वारा महाराणा प्रताप के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने तथा महासभा के जिला सचिव अखिलेश सिंह चौहान का उत्पीड़न करने के पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया । वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को एक मांगपत्र भी सौंपा गया । प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया ।
शिष्ट मंडल में प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, संरक्षक मंडल के सदस्य सत्यवीर सिंह, सदस्य जिला पंचायत, संरक्षक क्षत्रिय सैनिक सभा विजय रतन सिंह, सुरेश पाल सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष डाल भगवान सिंह आदि उपस्थित रहे ।
शिष्ट मंडल में प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, संरक्षक मंडल के सदस्य सत्यवीर सिंह, सदस्य जिला पंचायत, संरक्षक क्षत्रिय सैनिक सभा विजय रतन सिंह, सुरेश पाल सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष डाल भगवान सिंह आदि उपस्थित रहे ।
![]() |
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को मामले की जानकारी देते हुए महासभा के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ
And making profit with it is as simple as 1...2...3!
Here is how it all works...
STEP 1. Tell the system which affiliate products the system will promote
STEP 2. Add some push button traffic (this ONLY takes 2 minutes)
STEP 3. See how the affiliate products system grow your list and sell your affiliate products all by itself!
Are you ready??
Click here to activate the system