लॉकडाउन में भैंस का मांस बेचते हुए चार गिरफ्तार
बदायूँ जनमत । थाना सहसवान पुलिस ने भैंस का मांस बरामद करते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, साथ ही पशु को काटने और तौलने के उपकरण भी बरामद किये हैं ।
मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली सहसवान पुलिस ने मोहल्ला पट्टी यकीन कस्बा सहसवान में लॉकडाउन के दौरान भैंस का वध कर मांस बेचते हुए चार व्यक्तियों 1. मो0 मिंया पुत्र असलम चौधरी, 2. जमील पुत्र मेंहदी चौधरी, 3. नासिर पुत्र साविर नि0गम मो0 पट्टी यकीन कस्बा व थाना सहसवान, 4. मो0 जाकिर पुत्र असगर नि0 मो0 पठानटोला कस्बा व थाना सहसवान को गिरफ्तार करते हुए मौके से करीब 01 क्विंटल मांस तथा तौलने व काटने के विभिन्न उपकरण बरामद किये । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
विवरण बरामदगी- 1. कुल 01 क्विंटल भैंस का मांस, 2. एक कुल्हाडी, 3. दो छुरी, 4. एक तराजू मय बांट, ।
मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली सहसवान पुलिस ने मोहल्ला पट्टी यकीन कस्बा सहसवान में लॉकडाउन के दौरान भैंस का वध कर मांस बेचते हुए चार व्यक्तियों 1. मो0 मिंया पुत्र असलम चौधरी, 2. जमील पुत्र मेंहदी चौधरी, 3. नासिर पुत्र साविर नि0गम मो0 पट्टी यकीन कस्बा व थाना सहसवान, 4. मो0 जाकिर पुत्र असगर नि0 मो0 पठानटोला कस्बा व थाना सहसवान को गिरफ्तार करते हुए मौके से करीब 01 क्विंटल मांस तथा तौलने व काटने के विभिन्न उपकरण बरामद किये । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सहसवान पुलिस की गिरफ्त में चारो अभियुक्त : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
विवरण बरामदगी- 1. कुल 01 क्विंटल भैंस का मांस, 2. एक कुल्हाडी, 3. दो छुरी, 4. एक तराजू मय बांट, ।
टिप्पणियाँ