फरवरी में मदरसे से आये छात्र की हुई स्क्रीनिंग, मोहल्ला हुआ सेनिटाइज / जनमत एक्सप्रेस

बदायूँ जनमत । मदरसे में पढ़ने वाले कस्बा उसहैत निवासी एक छात्र की आज स्क्रीनिंग कराई गई साथ ही उसके घर सहित पूरे मोहल्ले को सेनिटाइज किया गया ।
चर्चा है कि कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या आठ निवासी एक छात्र सहसवान के भवानीपुर में एक मदरसे में पढ़ता है । चूँकि भवानीपुर में कोरोना संक्रमित निकलने पर उसे हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है । इसलिए वहाँ रहने वाले सभी लोगों पर प्रशासन की सख्त नज़र है। उसी के चलते आज भवानीपुर स्थित मदरसे में पढ़ने वाले उसहैत के छात्र की खोज कर पुलिस प्रशासन उसके घर पहुंच गया । हालांकि छात्र 20 फरवरी को भवानीपुर मदरसे से अपने घर उसहैत आया था । फिर भी अहतियातन थानाध्यक्ष अमृत लाल ने छात्र की जाँच हेतु उसे एम्बुलेंस के माध्यम से उसावां सीएचसी भेजा । जहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसकी स्क्रीनिंग की गई । स्क्रीनिंग में सब कुछ ओके मिलने के बाद छात्र को घर वापस लाया गया और घर में ही उसे क्वारंटाइन किया गया है। वहीं नगर पंचायत प्रशासन ने छात्र के घर सहित पूरे मोहल्ले में सेनिटाइजर का छिड़काव कराया। 
उधर सहसवान के भवानीपुर स्थित मदसरे के पढ़ने वाले स्थानीय पाँच बच्चों को बिल्सी में क्वारंटाइन किया गया है ।
उसहैत स्थित मदरसे के छात्र के घर को सेनिटाइज करते हुए नगर पंचायत के कर्मचारी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग