पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ लामबंद हुए कोटेदार, बोले- वज़ीरगंज थानाध्यक्ष को नहीं हटाया तो नहीं बटेगा राशन
बदायूँ जनमत । पुलिस उत्पीड़न के आरोप में उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने सात दिन की अनिश्चित कालीन हड़ताल का निर्णय लिया है । कोटेदारो का कहना है कि हमारे साथ पुलिस का रवैया ठीक न होने के कारण हम सब सात दिन की अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे ।
राशन यूनियन ने अपनी कुछ मांगो को लेकर आज ज़िला पूर्ति अधिकारी को एक सात सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा । जिसमे राशन यूनियन ने अपने ऊपर हो रहे लगातार उत्पीड़न का विरोध जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वान पर पहले दिन से ही ग़ल्ला बट रहा है पर जब कोटेदार माल उठाने या फिर चालान भरने जाता है तो पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है और वाहन का चालान भी कर दिया जाता है ।
राशन डीलर यूनियन का कहना है कि पिछले दिनों ब्लॉक साकारपुर के ग्राम प्रहलादपुर में एक महिला की राशन लेते वक़्त ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई थी । जिसका प्रमाण मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया है । जबकि विभाग द्वारा विक्रेता गणेश प्रसाद की दुकान को निलंबित करदिया गया है । जबकी विक्रेता का इसमें कोई दोष नहीं है फिर उसकी दुकान निलंबित क्यों हुई । आज थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा एक राशन डीलर को पीटा गया । राशन डीलरों का कहना है कि जब तक वजीरगंज थानाध्यक्ष को हटाया नहीं जायेगा तब तक कोई डीलर राशन नहीं बांटेगा ।
वहीं कोटेदारो ने कहा की हम भी कोरोना योद्धा की तरह रात दिन काम कर रहे हैं । जिसके चलते हमारा भी 2000000 (बीस लाख) का बीमा होना चाहिए ।
राशन यूनियन ने अपनी कुछ मांगो को लेकर आज ज़िला पूर्ति अधिकारी को एक सात सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा । जिसमे राशन यूनियन ने अपने ऊपर हो रहे लगातार उत्पीड़न का विरोध जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वान पर पहले दिन से ही ग़ल्ला बट रहा है पर जब कोटेदार माल उठाने या फिर चालान भरने जाता है तो पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है और वाहन का चालान भी कर दिया जाता है ।
राशन डीलर यूनियन का कहना है कि पिछले दिनों ब्लॉक साकारपुर के ग्राम प्रहलादपुर में एक महिला की राशन लेते वक़्त ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई थी । जिसका प्रमाण मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया है । जबकि विभाग द्वारा विक्रेता गणेश प्रसाद की दुकान को निलंबित करदिया गया है । जबकी विक्रेता का इसमें कोई दोष नहीं है फिर उसकी दुकान निलंबित क्यों हुई । आज थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा एक राशन डीलर को पीटा गया । राशन डीलरों का कहना है कि जब तक वजीरगंज थानाध्यक्ष को हटाया नहीं जायेगा तब तक कोई डीलर राशन नहीं बांटेगा ।
वहीं कोटेदारो ने कहा की हम भी कोरोना योद्धा की तरह रात दिन काम कर रहे हैं । जिसके चलते हमारा भी 2000000 (बीस लाख) का बीमा होना चाहिए ।
| जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय पर विरोध करते हुए राशन डीलर : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ