AIMIM यूथ विंग के जिलाध्यक्ष परवेज़ ने ईद न मनाने और घर पर रहने की अपील की

बदायूँ जनमत। अॉल इंडिया मजलिसे इत्तेहाद मुसलिमीन यूथ विंग के जिलाध्यक्ष परवेज़ चौधरी ने कोरोना महामारी के चलते इस साल ईद न मनाने का संकल्प लिया वहीं लोगों से भी ईद न मनाने और गरीब जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है। 
जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया के साथ साथ हमारा मुल्क भी कोरोना महामारी की चपेट में है। जिस कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। आज के हालात ऐसे हैं कि हज़ारों मजदूरों को एक वक्त की रोटी तक नसीब नहीं हो रही। मजदूर सड़कों पर मर रहे हैं, गर्भवती औरतें और मासूम बच्चे पैदल सड़कों पर चल रहे हैं। ऐसे हालातों को देखते हुए भी हम नये कपड़े पहनें, खुशियाँ मनायें यह कैसे हो सकता है। इसी के मद्देनजर मैंने ईद न मनाने का फैसला लिया है साथ ही मेरी सभी मुसलमानों से अपील है कि इस साल ईद न मनाकर गरीब जरूरतमंदों की मदद करें। वहीं खासकर ईद के दिन सब लोग कानून का पालन करते हुए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार घर पर रहें और सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ख्याल रखें। 
फाईल फोटो - परवेज़ चौधरी,  AIMIM जिलाध्यक्ष यूथ विंग बदायूं : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग