उसहैत : पुरानी रंजिश को लेकर सत्ताधारी दो पक्षों में हुई फायरिंग, गोली लगने से एक घायल
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर सत्ताधारी दो पक्षों में फायरिंग हो गई, जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल से बरेली रेफर किया गया है। वहीं घटनास्थल पर एसपी सिटी समेत कई थानों का फोर्स तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना उसहैत क्षेत्र के गांव सथरा में पुरानी रंजिश के चलते आज शाम हुई कहासुनी पर सत्ता पक्ष के रविन्द्र पाल दीक्षित और अवनीश प्रताप का गुट भिड़ गया। जिसके चलते फायरिंग के दौरान एक सत्ता ने दूसरे सत्ता पक्ष के अवनीश प्रताप पुत्र वीरेंद्र ठाकुर के गोली मार दी। घटना की सूचना पर सीओ उझानी व सीओ दातागंज सहित कई थानों का फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गया। वहीं एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे। गोली लगने से घायल हुए अवनीश प्रताप को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बरेली रेफर कर दिया गया। सीओ उझानी सावेंद्र सिंह ने बताया कि अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ