लापरवाही : अव्यवस्थाओं के बीच लिए गए सैम्पल, जांच के दौरान बेहोश होकर गिरा लैब तकनीशियन
बदायूँ जनमत। कस्बा सैदपुर में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों का सिलसिला आज भी जारी रहा सुबह तक यहाँ तकरीबन 150 प्रवासी सैदपुुुर के गालिब अली कालेज में बने शेल्टर होम में पहुचे, लेकिन दोपहर एक बजे तक प्रवासी लोग भूखे प्यासे स्वास्थ्य विभाग की टीम का इंतजार करते रहे। दोपहर बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर व जिला स्तर की दो टीमें यहाँ पहुची तब जाकर जाचें शुरू हो सकी। सेेंटर पर न जनरेटर की सुविधा थी न बैठाने का इंतजाम अव्यवस्था ऐसी हावी रही लोग गर्मी से बेहाल नजर आये। हद तो तब हुई जब लैैब तकनीशियन तक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।
शासन ने अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए जगह जगह शेल्टर होम की व्यवस्था की गई ताकि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। यहाँ तक खाने पीने के साथ रहने का भी इंतजाम किया गया था लेकिन यह सुविधा ज्यादा दिन नही चल सकी और लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। शनिवार को कस्बा के ग़ालिब अली कालेज में बने शेल्टर होम में आज अव्यवस्था पूरी तरह हावी रही। यहाँ तकरीबन 150 प्रवासी पहुचे लेकिन इन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा दोपहर बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर व जिला स्तर की टीमें यहाँ पहुची तब जाकर जाचें शुरू हुई। ज़ाच के दौरान जिला स्तर टीम के लैब तकनीशियन मुहम्मद वसीम अचानक बेहोश होकर गिर गए और उनके साथी डाक्टर हाथ बांधे खडे नजर आये। उस वक्त सरकार के तमाम सुरक्षा के दावों की हवा निकल गई। जिससे उनके हौसले पस्त हो गए। इधर लैब टैक्नीशियन श्रीनिवास की हालत भी बिगड़ती नजर आयी, किसी तरह 113 लोगों के ब्लड सैम्पल लिए गए। इस घटना से यहाँ तैनात अन्य कर्मचारी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है।
(रिपोर्ट - शम्स नूरी)
बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा लैब टेक्निशियन : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ