मशहूर शायर तहाब्बर बदायूंनी ने दुनियां को कहा अलविदा, ग़म का माहौल

बदायूँ जनमत। हिन्दुस्तान के मशहूर शायर तहाब्बर बदायूंनी ने आज दुनियां को अलविदा कह दिया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके इंतकाल की खबर से उर्दू अदब से जुड़े लोगों व शायरों और कई सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त कर उनके लिए दुआ ए मगफिरत की। 
अपनी शायरी के फन से अॉल इंडिया मुशायरों में अपनी अलग छवि बनाने वाले उर्दू अदब के शायर तहाब्बर बदायूंनी ने देश भर में बदायूं का नाम रौशन किया है। आज दोपहर बाद रमज़ान के मुकद्दस महीने में उनका इंतकाल हो गया। उनके इंतकाल की खबर पर अॉल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन की ओर से शायर हिलाल बदायूंनी ने उन्हें खिराजे अकीदत पेश की। वहीं इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड इंडिया ने भी उनके लिए दुआ ए मगफिरत की। बोर्ड के जिला महासचिव अनस आफताब एडवोकेट और साहिबे आलम खान ने कहा कि तहव्वर बदायूँनी एक अच्छे शायर के साथ इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के अहम रुकुन थे और अपने काम बखूबी अंजाम देते थे। हमारी संवेदना उनकी परिवार वालो के साथ है और इस दुख की घड़ी मे पूरा का पूरा इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड उनके परिवार के साथ है और दुआ करता है कि उनको अल्लाह ताला जन्नतुल फिरदोस में आला से आला मुक़ाम अता फरमाए व उनके परिवारों वालो सब्र करने की तौफ़ीक़ दे।
फाईल फोटो - शायर तहाब्बर बदायूंनी : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग