कानपुर काण्ड : बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, डीएम को यह दिये आदेश - पढ़े...

लखनऊ जनमत। कानपुर का बालिका सरंक्षण गृह कांड सामने आने के बाद बाल सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी के जरिये उन्हें कोरोना के प्रति ज्यादा सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बाल संरक्षण आयोग ने कानपुर के डीएम से बात करके ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द करने को कहा है।
कानपुर के सरंक्षण ग्रह में 57 कोरोना पॉसिटिव केस आने मामले में बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने ये कदम उठाया है। उन्होंने ये भी कहा वे कानपुर के संरक्षण गृह का निरीक्षण भी करेंगे. संरक्षण गृह में आई रिपोर्ट्स को 19 जून को ही मुख्य सचिव को भेजा जा चुका है।

POSCO Act की बालिकाएं हैं गर्भवती

कानपुर के सरंक्षण गृह में बालिकाओं के गर्भवती होने के सवाल पर बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि बालिकाएं पहले से ही गर्भवती थीं. चूंकि पोक्सो एक्ट की बालिकाओं को भी अब बाल संरक्षण गृह में रखा जाता है, ऐसे में ये बालिकाएं यहां आने से पहले ही प्रेगनेंट थीं. हालांकि उन्होंने क्षमता से अधिक लोगों को सरंक्षण ग्रह में रखे जाने पर चिंता जाहिर की और कहा कि इसे आयोग की ओर से प्रमुख सचिव को पत्र लिखा गया है और उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग