उसहैत में पूर्व सभासद के गोदाम में चोरी, एक लाख की कीमत का बाजरा उड़ाया

बदायूँ जनमत। कस्बा उसहैत में उस समय खलबली मच गई जब एक पूर्व सभासद के गोदाम से चोरों ने लगभग एक लाख रुपये की कीमत का बाजरा उड़ा दिया। गोदाम में हुई चोरी की सूचना जब थाना पुलिस को मिली तब लीपापोती करने को वह भी मौके पर पहुंच गई। 
जानकारी के अनुसार कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या 5 मोहल्ला कुनियां निवासी पूर्व सभासद एजाज हसन पुत्र छोटे हसन का शाहपुर रोड़ पर गोदाम है। गोदाम में बाजरे के करीब 600 कट्टे लगे हुए थे। बीती रात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर करीब 100 से 125 तक बाजरे के कट्टे चोरी कर लिये। गोदाम के अंदर ट्रेक्टर ट्राली के पहियों के निशान भी पाये गए हैं। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि चोर ट्रेक्टर ट्राली गोदाम के अंदर ले गये और बड़े ही आराम से ट्राली में बाजरे के कट्टे लादकर चोरी की गई। पूर्व सभासद एजाज हसन ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी, सूचना पाकर पुलिस मुआयना करने मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने अभी तक चोरों की खोजबीन शुरू नहीं की है। 
बता दें कि इससे पूर्व भी इन्हीं पूर्व सभासद के घर में भी चोरी हो चुकी है। 
गोदाम में बिखरा पड़ा बाजरा : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग