कोरोना से बरेली में चौथी मौत, आंवला की है महिला, प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाई

बरेली जनमत। बरेली में कोरोना से चौथी मौत हुई है। आंवला की महिला की बीती शाम को मौत हो जाने से खलबली मची हुई है। आज उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। कल ही उसकी एक प्राइवेट लैब से कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी। L2 फैसिलिटी राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने इसकी पुष्टि की है। बताया जाता है कि उक्त महिला पूर्व से ही ब्लड प्रेशर, शुगर की पेशेंट थी।
इधर, पूर्व में मृतक कोरोना पीड़ित महिला का जिस आंवला के अस्पताल में इलाज कराया गया था, उस अस्पताल का कंपाउंडर संक्रमित पाया गया है। अतः कंपाउंडर के संपर्क में आने वाले मोहल्ला खेड़ा ब्लाक रामनगर के आनंदपुर मऊ चंद्रपुर मनोना के तकरीबन 11 ग्रामीणों को कोरोना जांच के लिए बरेली रेफर कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा संक्रमित चेन का पता लगाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा नागरिकों को जागरूक करने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। लोगों को मास्क एवं दूरी बनाए रखने की बार-बार सलाह दी जा रही है। नगर पालिका परिषद आंवला द्वारा नगर में सेंट्राइस मशीन लगाई है, जिसके द्वारा नगरवासी उसमें प्रवेश कर अपने को सेंट्राइस कर रहे हैं।
महिला की मौत की खबर पाकर एकत्र हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग