आजम खाँ के बाद एक और सपा नेता के कॉलेज पर चला बुलडोज़र
लखनऊ जनमत। योगी सरकार ने आजम खाँ के बाद समाजवादी पार्टी के एक और नेता के अवैध निर्माण को धूल में मिला दिया। समाजवादी पार्टी सरकार के समय दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री इकबाल के डेंटल कॉलेज में इस बार सरकारी बुलडोजर पहुंचा। कैरियर डेंटल कॉलेज के अवैध निर्माण को बुलडोजर ने धूल में मिला दिया। ये कार्रवाई योगी सरकार के एंटी भूमाफिया अभियान के तहत की गई।
सरकारी जमीन पर बना था डेंटल कॉलेज...
समाजवादी पार्टी की सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री और सपा नेता इकबाल ने सत्ता का दुरुपयोग करके सरकारी बेशकीमती जमीन हथियाई थी और इस पर डेंटल कॉलेज का निर्माण करा दिया था। इस जमीन की कीमत करोड़ों में है। अब योगी सरकार की ओर से चलाए जा रहे एंटी भूमाफिया अभियान के अंतर्गतत एसपी नेता इकबाल के अवैध निर्माण पर सरकारी बुलडोजर चल गया और इसे ढहा दिया गया।
टिप्पणियाँ