फिर फूटा कोरोना बम : दस कोरोना पॉजिटिव निकलने से मचा कोहराम - Janmat Express
बदायूँ जनमत। आज बुधवार को फिर से कोरोना बम फूट पड़ा, आज जिले में दस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में कोहराम मच उठा है।
आज शहर के मोहल्ला पटियाली सरॉय में 2, खंडसारी मोहल्ले में 2, अल्फा खाँ सरॉय में 3, नेकपुर में 1, सोथा मोहल्ले में 1, उझानी के मोहल्ला किला खेड़ा में 1 कोरोना संक्रमित मरीज निकलने पर हड़कंप मच गया है। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 50 हो गई है।
टिप्पणियाँ