आविष्कार: मेडिकल छात्र बदायूं निवासी डॉ.बिलाल रईस ने बना दी वेंटिलेटर मशीन Janmat Express
बदायूँ जनमत। विद्वान का मत है कि "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है"। कोरोना महामारी मे जहां लोग घरों में हैं और करोना से बचने के उपायो को लेकर जद्दोजहद जारी है। वहीं भारत मेें कई स्तर पर प्रयोग हो रहे हैं, इसी तारतम्य में बदायूं के एक मेडिकल के छात्र ने घर में रहकर वेंटिलेटर मशीन तैयार की है। इतना ही नहीं उनका कहना है कि भारत मेें वेंटिलेटर मशीन की कमी को देखते हुए रिसर्च की जा रही हैं। वेंटिलेटर एक ऐसी मशीन है जो किसी मरीज़ की सांस लेने में मदद करती है। ये फेफड़ों में ऑक्सीजन डालती है और कार्बन डाईऑक्साइड निकालती है।
वेंटिलेटर को लाइफ सेविंग मशीन भी कहा जाता है क्योंकि ये उस वक़्त इस्तेमाल की जाती है जब मरीज़ के फेफड़े काम करना कम कर देते हैं। कासगंज के कलावती मेडिकल कॉलेज के छात्र डॉ. बिलाल रईस बदायूं जिले के मोहल्ला जलंधरी सराय के निवासी हैं। उन्होंने घर मे ही रहकर इस मशीन को कई प्रयासों के बाद तैयार किया है और उनकी रिसर्च जारी है। इसको उन्होंने "ambu_Portable Ventilator" नाम दिया है। इसमें पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर लगा मशीन को उपयोग में लिया जाएगा।
मेडिकल के छात्र डॉ. बिलाल रईस द्वारा बनाई गई वेंटिलेटर मशीन : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ