चचेरे-तहेरे भाइयों के झगड़े में देर रात चले लाठी डंडे, एक युवक की मौत

बदायूँ जनमत। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मानकपुर में सोमवार की रात चचेरे तहेरे भाइयों में विवाद के बाद चले लाठी डंडों में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर एसओ प्रदीप यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार गांव मानकपुर निवासी संतोष पुत्र नंदलाल का अपने चचेरे भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ी तो दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर आपने सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान संतोष के सिर में लाठियां लग गयीं और वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। कुछ ही देर में युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप यादव ने शव का पंचनामा भरवाकर पीएम हाउस भेज दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग