कोविड-19 कन्ट्रोल सेन्टर में अनुपस्थित कार्मिकों को डीएम का नोटिस - Janmat Express

बदायूँ जनमत। इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर अब अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 के कार्यालय में स्थापित कर दिया गया है। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने गुरुवार को इसका औचक निरीक्षण किया। डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित डाटा मैनेजर आसिफ हुसैन, आयुष्मान भारत हारून को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी कार्मिक अपने दायित्वों का उपस्थित रहकर पूर्णत्या निस्तारण करें, लापरवाह लोगों को क्षम्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य एवं सर्विलासं सहित पूरी टीम इसी कक्ष में बैठे।उन्होंने शिकायत रजिस्टर, एम्बुलेंस की डिमांड रजिस्टर, कर्मचारियों की उपस्थिति, मोबाइल यूनिट, सर्वे सर्विलांस टीम, होम आइसोलेशन, एल-1 एवं एल-2 अस्पतालों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। डीएम ने निर्देश दिए कि शिकायत सम्बंधी अथवा जांच कराने के लिए आए फोन को प्राथमिकता के आधार पर अटेंड करें। सर्विलांस टीम से भी वार्ता कर उनके कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए, जिससे किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने पाए। शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार कंट्रोल रूम पर कार्य सुनिश्चित किया जाए।

उन्होने निर्देश दिए कि कोविड-19 के मरीजों का डाटा यही पर आॅनलाइन पोर्टल पर फीड होता रहे। इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम, सर्विलांस और कान्टेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान रखा जाए। इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 05832-266114 प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकना है। उन्होंने निर्देश दिए कि डोर टू डोर सर्वे और कान्टेक्ट ट्रेसिंग में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीमें सशक्त कार्य करे, कोरोना वायरस को हर हाल में हराना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग