उसावां, उसहैत, बिसौली में निकले 23 कोरोना पॉजिटिव, हैल्थ वर्कर भी संक्रमित 3 दिन बंद रहेगी CHC - Janmat

बदायूँ जनमत। आज शुक्रवार को एंटीजन किट द्वारा कस्बा उसहैत, उसावां और बिसौली में सैकडों संदिग्ध लोगों का कोविड -19 टेस्ट हुआ। जिसमें उसहैत में 9, उसावां में 11 और बिसौली में 3 मिलाकर कुल 23 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। वहीं सीएचसी उसावां में एक बेसिक हैल्थ वर्कर के संक्रमित निकलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद स्टाफ के सभी लोगों ने अपना टेस्ट कराया। डॉक्टर ने बताया कि अगले तीन तक उसावां सीएचसी बंद रहेगी।

उसावां में आज 51 संदिग्ध लोगों की जांच हुई जिसमें 11 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। 7 संक्रमित एक ही परिवार के हैं जो उसावां के वार्ड संख्या 11 के निवासी है। इसी वार्ड का बेसिक हैल्थ वर्कर भी पॉजिटिव है जो उसावां सीएचसी में कार्यरत है। वहीं एक महिला जिला कासगंज के पटियाली थाना के गांव नरदोली की है और सात वर्षीय मासूम सहित दो गंजडुंडवारा के मोहल्ला सुदामापुरी के निवासी हैं। यह सभी विगत 3 अगस्त को उसावां अपनी रिश्तेदार की मौत में आये थे।

उधर कस्बा उसहैत में आज लगातार तीसरे दिन भी कोरोना संक्रमित निकलने पर दहशत का माहौल है। आज शुक्रवार को 60 संदिग्ध लोगों के सैम्पल लिये गये जिसमें, 9 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जहाँ जिले से जांच करने आई टीम में MMU4 पद पर कार्यरत एक महिला डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाई गईं। वहीं सात लोग एक ही परिवार के उसहैत के वार्ड संख्या 11 (नया 5) के निवासी हैं। एक युवक उसहैत क्षेत्र के गांव पृथ्वी नगला का निवासी है। उसहैत में अब एक्टिव केसों की संख्या 24 हो गई है। जिनमें कस्बा उसहैत निवासी एक महिला को एमओआईसी डॉक्टर राजेश कुमार ने अपने स्तर से होम क्वारंटाइन कराया है। वहीं बिसौली में भी दर्जनों संदिग्ध लोगों की जांच हुई जिसमें 3 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

कोविड -19 की जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग