निर्धारित दर 266.50 रुपए में ही विक्रय की जाए यूरिया : डीएम - Janmat

बदायूँ जनमत। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 नरेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों तथा विभिन्न उबर्रक कम्पनियों के प्रतिनिधियों, थोकविक्रेताओं के साथ यूरिया की उपलब्धता के सम्बंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए कि यूरिया की समय से पूर्ति की जाए। डीएम ने विक्रेताओं को निर्देश दिए कि दुकाने निर्धारित समय से खोलकर निर्धारित दर 266.50 रुपए पर ही पाॅस मशीन से यूरिया की बिक्री की जाए, टाॅकन व्यवस्था लागू कर कानूनगो, लेखपाल और एडीओ एजी तथा पुलिस की मौजूदगी में वितरित कराया जाए। सम्बंधित उपजिलाधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करते रहें। निर्धारित दर के अलावा मूल्य पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाए और न ही कोई वस्तु उसके साथ दी जाए। निर्धारित समय के अलावा यूरिया की बिक्री की गई तो विक्रेता पर कार्यवाही की जाएगी। बिना आधारकार्ड के यूरिया विक्रय नहीं किया जाए। प्री-पाॅजिश्ंिनग में रखी टोटल यूरिया की 50 प्रतिशत पूर्ति की जाए। संदिग्ध किसानों पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने एआर काॅप्रेटिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह को निर्देश दिए कि फसल पद्धति के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यूरिया की सप्लाई की जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट महिपाल सिंह, उप निदेशक कृषि रामवीर सिंह कटारा, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार एवं सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग