डीएम साब : उसहैत में सोत नदी जांच पर झूठी आख्या देकर कब्जा करा दिया - युवा मंच

बदायूँ जनमत। युवा मंच संगठन द्वारा आज डीएम को ज्ञापन के माध्यम से संगठन अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में अवगत कराया गया कि कस्बा उसहैत में प्रवेश से लेकर अन्तिम छोर तक सोत नदी पर कब्जा धारकों ने अवैध अतिक्रमण कर बड़ी बड़ी बिल्डिग, दुकानें एवं अपने प्लाट के साथ-साथ खेती करने का साधन बना लिया है। युवा मंच संगठन के द्वारा मांग रखी गई कि नगर पंचायत उसहैत के द्वारा सोत नदी पर जो अवैध पट्टे बैनामें पूर्व या वर्तमान में किये गये हैं, उनकी पूर्ण रूप से निष्पक्ष जाॅच हो और जो भी इसमें दोषी पाया जाये उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। लेकिन आई0जी0आर0एस0 संख्या-40014920008990 विगत 28 जुलाई एवं द्वितीय आई0जी0आर0एस0 संख्या-40014920011798 दिनांक 13 अगस्त की पर मिथ्या आख्या प्रस्तुत कर राजस्व आपदा विभाग के नामित अधिकारी दातागंज तहसीलदार के द्वारा एवं जाॅचकर्ता के द्वारा मिथ्या (झूठी) रिपोर्ट लगाकर खाना पूर्ति की गई है, ऐसा अन्देशा है। अनुमान्ता भ्रष्टाचार में लिप्त होकर लेनदेन कर कब्जा धारकों, अतिक्रमणकारियों एवं दलालों के माध्यम से जाॅच में खाना पूर्ति की गई है। वास्तविक रूप से यथा स्थिति से वर्तमान में उसहैत सोत नदी पर पूर्ण रूप से कब्जा किया गया है। जिससे सोत नदी वर्तमान रूप में उसहैत में विलुप्त होती जा रही है। कब्जा धारकों और जाॅचकर्ताओं द्वारा आपसी साॅठ-गाॅठ के तहत निरन्त राजस्व को झूठी रिपोर्टें निरीक्षण में दी गई हैं। पैमाईश के नाम पर राजस्व टीम खाना पूर्ति कर कोई विधिवत कार्यवाही कब्जा धारकों पर नहीं कर रही है। इससे यह ज्ञात होता है कि सोत नदी कस्बा उसहैत में पूर्ण रूप से व्यक्तिगत कब्जा धारकों की स्वयं की सम्पत्ति राजस्व के द्वारा घोषित की गई है। जो नियम विरूद्ध है। 

प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जहां नदियों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। वहीं कस्बा उसहैत से बहने वाली सोत नदी पर दातागंज तहसील के सक्षम अधिकारी, नगर पंचायत उसहैत एवं राजस्व की निरीक्षक टीम के द्वारा पैमाईश एवं कब्जा धारकों के साथ साॅठ-गाॅठ कर उक्त पूरे विषय पर शासनादेश एवं सरकार के नियमों की धज्जियाॅ उड़ाकर सोत नदी को बेचने का काम किया जा चुका है।

डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए युवा मंच के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग