छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी - Janmat Express
बदायूँ जनमत। दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त युवक छत पर सो रहा था। मूलरूप से बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के पचोनी गांव निवासी रामौतार (38) अपने परिवार के साथ कुछ साल पहले दातागंज के कलोरा गांव आकर बस गया था। यहां वह खेती किसानी करता था।
इस मामले में एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना जमीनी विवाद लगता है। मामले की जांच की जा रही है, वहीं मृतक के भाई ने बताया कि 8 वर्ष पहले मेरा भाई रामऔतार हमारे पैतृक गांव पचौमी थाना फरीदपुर में रहता था। जहां उसकी गांव के ही इतवारी कश्यप पुत्र अंगने के साथ रंजिश चल रही थी। मजबूरी में मेरा भाई ग्राम पचौमी से दातागंज रहने लगा था। बता दें कि मृतक रामऔतार चाऊमीन का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह अपने पीछ पत्नी व 6 छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है।
विलाप करते हुए परिजन : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ