खाद की कालाबाजारी को लेकर किसानों ने लगाया जाम, तहसील कार्यलय पर किया प्रदर्शन - Janmat Express
बदायूँ जनमत। मामला सहसवान के अकबराबाद साहू खाद भंडार के यहां का है जहां एक विक्रेता खाद की कालाबाजारी कर रहा था। वहीं किसानों का आरोप है कि साहू खाद भंडार खाद का कट्टा 350 से लेकर 400 तक का ब्लैक में बेच रहा था। जबकि खाद के कट्टे का तय मुल्य 267 है। किसानों का यह भी आरोप है कि साहू खाद भंडार की दुकान में खाद की गाड़ी आज ही उतरी है लेकिन, विक्रेता अपने आप को दिल्ली में बताता है। इसी को लेकर किसान वहां प्रदर्शन करने लगे और दिल्ली बदायूं हाईवे रोड पर जाम लगा दिया। करीब एक घण्टा तक जाम लगा रहा, जिसमें गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गईं। इस कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। थाना कोतवाली को इसकी सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गई और किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया।
वहीं दूसरी ओर किसानों का कहना है कि कोतवाली पुलिस ने जाम यह कहकर खुलवाया है कि खाद का वितरण हम अभी कराएंगे जबकि खाद का वितरण नहीं कराया गया। क्रोधित किसान तहसील पहुंच गए जहां उप जिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह ने किसानों को समझा-बुझाकर यह कह दिया कि खाद का वितरण हम कल सुबह करायेंगे।
(रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता)
सहसवान तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए किसान : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ