गंगा का जलस्तर कमने से कटान तेज, बछौरा गांव में मस्जिद समेत एक घर कटा - Janmat Express

बदायूँ जनमत। गंगा नदी में जलस्तर कमने लगा है लेकिन कटान तेज हो गया है। इसको लेकर ग्रामीण परेशान हैं। उसहैत क्षेत्र के गांव अहमद नगर बछौरा में मस्जिद और एक घर कटान की चपेट में आ गया है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने अभी तलक गांव की सुध नहीं ली है।

उसहैत के अहमद नगर बछौरा गांव से गंगा नदी की धार सीधी टकरा रही है। इससे गांव पर कटान का खतरा लगातार मंडरा रहा है। गांव को जोड़ने वाला लिंक रोड़ भी कटान के निशाने पर है। अगर लिंक रोड़ कटता है तो पूरे का पूरा गांव गंगा नदी में समा जायेगा और किसानों की खून पसीने की फसल भी बर्बाद हो जायेगी। 
उधर गांव निवासी मुस्ताक पुत्र मुख्तेयार का बचा खुछा घर भी गंगा में समा चुका है। वहीं गांव की इकलौती मस्जिद भी कटने लगी है। ग्रामीणों ने मस्जिद की ईंटें सुरक्षित बचाने के लिए खुद मस्जिद को तोड़ना शुरू कर दिया है। गांव की स्थिति दयनीय बनी हुई है। लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा गांव की अभी तक सुध न लेना चिंता का विषय बना हुआ है।
गंगा की चपेट में आई बछौरा की मस्जिद कटती हुई : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'