बाढ का कहर जारी : कानूनगो ने तीन पीडित परिवारों को आवंटित की आवासीय भूमि - Janmat Express

बदायूँ जनमत। उसहैत क्षेत्र में बाढ का कहर जारी है। लगातार बढता गंगा का जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ है। गांव असमया रफतपुर में गंगा के कटान ने तीन परिवारों का आसरा ही छीन लिया। सूचना पर पहुंचे कानूनगो ने तीनों परिवारों को आवासीय भूमि आवंटित की है।

उसहैत क्षेत्र के गांव असमया रफतपुर में गंगा का कटान जारी है। अब तक कई मकान कटान के चपेट में आ चुके हैं। वहीं तीन परिवारों का पूरी तरह से आसरा छिन जाने पर कानूनगो कुतुबुद्दीन राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंचे और एसडीएम के निर्देश में तीनों परिवारों को पृथ्वी नगला में आवास के लिए भूमि आवंटित की। कानूनगो कुतुबुद्दीन ने बताया कि वीरपाल पुत्र दुलार, राम किशोर पुत्र द्वारिका और विधवा रामवेटी पत्नी मृतक अमर सिंह के मकान पूरी तरह गंगा में समा चुके हैं। आज तीनों परिवारों को पृथ्वी नगला गांव में आवासीय भूमि आवंटित कर कब्जा दिलाया गया है।
कटान से पीडित परिवारों को भूमि नापकर देते हुए कानूनगो व लेखपाल : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया